नई दिल्ली: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद उर्फ़ रावण ने 23 फरवरी को भारत बंद बुलाया है। रावण ने एक ट्वीट कर लिखा है कि सभी साथी 23 फरवरी को भारत बंद की तैयारी करें। हम 16 फरवरी को मंडी हाउस से पार्लियामेंट तक मार्च निकालकर सरकार को बता देंगे कि आरक्षण से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नही की जाएगी। मैं सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील करता हूँ कि 23 फरवरी के भारत बंद में सहयोग करें। जय भीम
रावण ने बंद तो बुलाया है लेकिन उन्हें लोगों का साथ मिलता नहीं दिख रहा है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें क्या बोल रहे हैं लोगों का कहना है कि कोई बवाल किया तो जमकर कूटे जाओगे।
ये देश क्या तेरे बाप की जागीर है जो जब चाहे बन्द कर देगा मैं खुद दलित हु मगर तुम जैसे लोगो को दिये जा रहे आरक्षण के खिलाफ हु तुम बस दलितों के नेता बनकर उनको आजीवन दलित बनाये रखना चाहते हो मगर अब ऐसा नही होगा हर दलित युवा तुम दलित नेताओ की सच्चाई को समझ रहा है।— vikram shan bagde (@BagdeShan) February 12, 2020
देखो भाई, मेरी सलाह है कि कुछ दिन ठंड रखो। घायल शेर बहुत खतरनाक होता है। जान है तो जहां है। दिल्ली पुलिस केजरीवाल के पास नही है, ये ध्यान रखना। दिल्ली पुलिस के हरयाणवी जवान बहुत जोर लठ्ठ पेलते हैं ☺️— Anurag Dar (@DharA15167619) February 12, 2020
तुम बहुत जल्दी मार दिए जाओगे अगर ऐसा ही रहा शाहीन बाग़ जैसा कोई सरफिरा आ गया और ३-४ छाती में पेल के चला जायेगा सब नेता नगरी धरी की धरी रह जाएगी...— सुनील राजपूत (@sunilmahi7717) February 12, 2020
Post A Comment:
0 comments: