फरीदाबाद: शहर के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो रही हैं। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार और मंगलवार के बाद फिर कई दिनों तक फरीदाबाद का मौसम खराब रहेगा और बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बुधवार के बाद कई दिन तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने, हल्की बारिश या गरज के साथ छींटों के साथ सतह पर तेज हवाएं चलने तथा कुछ स्थानों पर ओले पड़ने का अनुमान जताया है ।
कल रविवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास जबकि न्यूनतम तापमान लगभग 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। आज भी आसमान पर बादल गरज रहे हैं। कहीं-कहीं तेज बारिश भी शुरू हो गई है।
Post A Comment:
0 comments: