नई दिल्ली: कांग्रेस हाईकमान अपने 49 साल के बच्चे को नहीं संभाल पा रही है जिस कारण कांग्रेस की फजीहत निरंतर जारी है। आज भी राहुल गांधी की वजह से कांग्रेस की फजीहत हो रही है। कभी प्रियंका कभी राहुल कांग्रेस का लगातार बंटाधार कर रहे हैं। कल जामिया मामले पर प्रियंका ने कांग्रेस की फजीहत करवाई तो आज उनके भ्राता श्री ने भी नंबर लगा दिया। सेना में महिलाओं को स्थायी कमिशन देने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने मोदी सरकार पर महिलाओं के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा कि भारत की महिलाओं ने बीजेपी सरकार को गलत साबित किया है। इसके बाद ही हाई कोर्ट के वकील नवदीप सिंह ने राहुल गांधी को याद दिलाया कि हाई कोर्ट ने भी यही फैसला दिया था और 2010 में तत्कालीन केंद्र सरकार इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गई थी। उन्होंने कोर्ट के फैसलों पर राजनीति न करने की भी नसीहत दे डाली।
However the appeal against the Delhi HC decision that had granted this benefit to women officers was filed in 2010, when the current govt was not in power. That said, it's my sincere belief that such issues and judicial verdicts must not be politicised.https://t.co/r6S2cox3gB— Navdeep Singh (@SinghNavdeep) February 17, 2020
राहुल गांधी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए हाई कोर्ट के वकील नवदीप सिंह ने कहा कि ऐसे मसलों और कोर्ट के फैसलों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने साथ में यह भी याद दिलाया कि हाई कोर्ट के फैसले को 2010 की तत्कालीन केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, न कि मौजूदा सरकार ने। बता दें कि 2010 में केंद्र में कांग्रेस की ही अगुआई में यूपीए की सरकार थी। देखें अब राहुल गांधी कैसे घिर रहे हैं।
— Aarti Mishra (@aartimishra___) February 17, 2020अब कांग्रेस पार्टी का देश को जातीवादू में बांटने,रोहिंग्या व देशद्रोहियों को देश में बसाने के सफल कार्यक्रम के बाद अगला निशाना अब सेना का मनोबल पुरी तरह से गिराने का है और कांग्रेस तथा इसके जैसे पार्टियां पुरी शक्ति के साथ इस कार्यको सफल बनाने में लगे हैं।
माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने सेना में स्थाई कमीशन देने का। निर्णायक फैसला सुनाया बहुत ही सराहनीय फैसला है। परंतु राहुल जी। इसको भी केंद्र की हार। और राजनीति ढूंढने की कोशिश ना करो। आपको हर जगह राजनीति ही दिखाई देती है।— विक्रम प्रताप सिंह यादव (@VIKRAMYADAV90) February 17, 2020
Post A Comment:
0 comments: