नई दिल्ली: खुलकर नहीं बोलते लेकिन देश के तमाम कांग्रेसी नेता अपने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बचपने से परेशान हैं। 49 साल के राहुल गांधी का बचपना शायद अभी तक नहीं गया और वो बिना सोंचे समझे अब भी कुछ ऐसा बोल देते हैं या लिख देते हैं जिससे पूरी कांग्रेस की फजीहत होती है। सोशल मीडिया पर आज भी राहुल गांधी को जमकर घेरा जा रहा है। कहा जा रहा है कि राहुल गांधी ने फिर पाकिस्तान परस्ती दिखाई है। जम्मू कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया है।
आपको बता दें कि करॉना वायरस को लेकर बुधवार को किए गए एक ट्वीट में राहुल ने जम्मू-कश्मीर के एक हिस्से को पाकिस्तान के हिस्से के तौर पर दिखा दिया। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने राहुल को ट्रोल करना शुरू कर दिया। जिसके बाद राहुल ने वह ट्वीट डिलीट कर दिया। इसके बाद उन्होंने दूसरी तस्वीर के साथ ट्वीट किया लेकिन उनका पहले का ट्वीट वायरल हो गया और जमकर घेरे जा रहे हैं।
नेहरू खानदान को आप नहीं समझ पा रहे ये आपकी गलती है— Orange Wire ओरेंज वायर.काम (@Orangewireindia) February 12, 2020
नेहरू खानदान तो अडिग है कश्मीर पाकिस्तान को देने के लिए, राहुल गांधी के हिसाब से नक्शा सही है
इसके लिए नेहरू ने 6 लाख कश्मीरी हिंदुओ का कतल करवाया इस्लामिक जिहादियों के द्वारा
उसे हथियार दिया 370 और 35 ए का https://t.co/0WJUUPOwny
राहुल गांधी के करीबी जम्मू-कश्मीर के पूर्व कांग्रेसी विधायक हिजबुल मुजाहिद्दीन का सदस्य निकला— शास्त्री जौनपुर वाले (@DubeyShyamnath) February 10, 2020
Post A Comment:
0 comments: