नई दिल्ली: पुरानी कहावत है कि जैसा बोओगे वैसा काटोगे। अगर आपने बबूल बोये हैं तो आम कहाँ से खाने को मिलेगा। कांग्रेस हाईकमान वर्तमान में बुरे दौर से गुजर रहा है। कई राज्यों में कांग्रेस के अच्छे नेता हैं और अपनी मेहनत से उन्होंने भाजपा से कई राज्य छीन भी लिए हैं लेकिन केंद्र में कांग्रेस लटक जा रही है। शायद कांग्रेस के केंद्रीय नेता गलत दिशा में चल रहे हैं। दिल्ली में हाल में हिंसा हुई। अब तक 28 लोगों की जान जा चुकी है।
दिल्ली में लगभग ढाई महीने से बहुत कुछ गड़बड़ चल रहा है। तमाम लोग एक मुख्य सड़क को अब भी बंद कर बैठे हैं। इसी दौरान किसी ने भारत को असम से अलग करने की बात की तो किसी ने फिर कश्मीर की आजादी के नारे लगाए। किसी ने पीएम की हत्या करने की बात की तो किसी ने कहा कि हम 15 करोड़ 100 करोड़ पर भारी पड़ेंगे। इस दौरान कांग्रेस के केंद्रीय नेता खामोश रहे लेकिन कल जज के तबादले के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मैदान में उतर आई हैं। कहा जा रहा है कि सरकार ने जज का तबादला इसलिए किया क्यू कि उन्होंने दिल्ली पुलिस को कल फटकारा था।
बुधवार को सुनवाई के दौरान उन्होंने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाईं थी। हाईकोर्ट के जज जस्टिस एस. मुरलीधर का कल देर रात ट्रांसफर कर दिया गया। अब प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि आधी रात में जस्टिस मुरलीधर का तबादले से हैरानी हुई। सरकार न्याय का मुंह बंद करना चाहती है।
प्रियंका गांधी के ट्वीट पर लोग उन्हें घर रहे हैं जिनका कहना है कि दिल्ली पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखाई तो उन सबके होश उड़ गए हैं जो चाहते थे कि दिल्ली की सड़कें हमेशा जाम रहें और लोग सरकार के खिलाफ आग उगलते रहें। राहुल गांधी हों या प्रियंका ये लोग जब भी कोई बयान दे रहे हैं ये कांग्रेस पर ही भारी पड़ रहा है। कहा जा रहा है कि ये भाई-बहन ही कांग्रेस की राह में कांटे बिछा रहे हैं और ऐसा ही रहा तो 2024 में भी कांग्रेस का केंद्र में हाल बेहाल होगा। ये लोग जनता की नब्ज टटोले बिना कुछ भी बोल देते हैं जिससे कांग्रेस की फजीहत शुरू हो जाती है। यही वजह है कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होते हैं वहां के स्थानीय नेता नहीं चाहते हैं कि ये भाई-बहन वहां कांग्रेस के लिए प्रचार करने जाएँ। ये बना बनाया खेल ख़राब कर देते हैं।
प्रियंका गांधी के ट्वीट ने नीचे लोगों की प्रतिक्रियाएं पढ़ें, समझ जाएंगे कि लोग क्या चाहते हैं।
@INCIndia आपके सलाहकार निपट मूर्ख हैं। जो न खुद कुछ जानते हैं और आपको गलत जानकारी देते हैं। जस्टिस मुरलीधर का ट्रांसफर पहले ही तय हो चुका था। बस आदेश कल जारी हुआ। आप इसे कोइंसिडेंस कह सकती हैं। सरकार इतनी मूर्ख नहीं होती कि ट्रांसफर कर आपका आरोप झेले।— Bishwajit Bhattacharya (@bbjournalist) February 27, 2020
ओवैसी ने भड़काया- बारबाला चुपवारिस ने भड़काया- बारबाला चुपअमानतुल्लाह ने भड़काया- बारबाला चुपशरजील ने भड़काया- बारबाला चुपप्रियंका ने भड़काया- बारबाला चुपखुद बारबाला ने भड़काया- बारबाला चुपकपिल ने कहा रास्ता बंद मत करो - बारबाला- देखो ये मिश्रा दंगा भड़का रहा है💃
— काँस्टेबल Vishwakarma Dinesh (@dineshv88981191) February 27, 2020
इटालियन गिरोह की राजनीति ही झूठ परटिकी है-न्यायाधीश महोदय का तबादला कीकी सिफारिश 9"फरवरी को ही केंद्र सरकारको भेजी गई थी-केंद्र सरकार सिफारिश परपुनः विचार का अनुरोध कर सकती है-रोकनहीं लगा सकती..झूठ फैलने की नीति कांग्रेसकी जगजाहिर है।
— Jitendra Tiwari (@jitendra9753) February 27, 2020
कांग्रेसीयो को तब तकलीफ होती है जब मुल्लो को चोट आती है 23और 2४ को जब हिन्दूओ के घर को फूंका जा रहा था दुकान को फूंका जा रहा था हिन्दूओ की लाशे भेजी जा रही थी तब ये दोगले चुप थे जब पलटवार हुआ तो ये मैदान मे कूद पडे़ चाहते तो संतुलित बयान देकर बच सकते थे— Anshul mishra (@Anshul3762) February 27, 2020
ओवैसी ब्रदर्स, सोनिया, राहुल, प्रियंका, केजरीवाल, सिसौदिया, अनुराग कश्यप, दिलीप मंडल, उदित राज, स्वरा भास्कर, बरखा दत्त, राजदीप सरदेसाई, रवीश, आशुतोष, कामरा, अमानतुल्ला खान, आरफा शेरवानी, राणा अय्युब...इन सब की गिरफ्तारी होती है तो हमें कपिल मिश्रा की गिरफ्तारी पर ऐतराज़ नहीं.— Vinay sharma (@Vinay90267097) February 27, 2020
ओवैसी ने भड़काया- कोर्ट चुपवारिस ने भड़काया- कोर्ट चुपअमानतुल्लाह ने भड़काया- कोर्ट चुपशरजील ने भड़काया- कोर्ट चुपप्रियंका ने भड़काया- कोर्ट चुपबारबाला ने भड़काया- कोर्ट चुपफ्यूज ट्यूबलाइट ने भड़काया-कोर्ट चुप👇लेकिन कपिल मिश्रा अपनी बात रखें-कोर्ट के मुंह में आवाज आ गई🌝
— MahendAnjali Proud HINDU (@Mahende67015515) February 27, 2020
Post A Comment:
0 comments: