नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने कल जेएनयू नारेबाजी मामले में कन्हैया, उमर खालिद व् अन्य आरोपियों को राजद्रोह का केस चलाने की अनुमति दी जिसके बाद अब कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाया है। हाल में कई दिनों तक भ्रष्टाचार के आरोप में तिहाड़ जेल जमानत पर आये पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि केजरीवाल सरकार को राजद्रोह क़ानून की समझ नहीं है।
एक ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि केंद्र सरकार की तरह दिल्ली सरकार को भी राजद्रोह के क़ानून की कोई समझ नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं भारतीय दंड सहिंता(आईपीसी) की धारा 124ए और 120बी के तहत कन्हैया कुमार और अन्य के खिलाफ राजद्रोह का केस चलाने की मंजूरी देने का कड़ा विरोध करता हूं। सोशल मीडिया पर अब लोग चिदंबरम के पीछे पड़ गए हैं। कांग्रेस को लपेट रहे हैं। पढ़ें उनके ट्वीट के नीचे
गजब के पिद्दी हो। अभी भी कन्हैया को रॉबर्ट के अलावा दामाद बना के घूमोगे कोंग्रेस।देश विरोधी सोच वाला दिखा नहीं की कांग्रेस समर्थन में आए नहीं?— RAMSINH ZALA (@RAMSINHZALA14) February 29, 2020
कन्हैया कुमार देशद्रोही नहीं है आपने कोई घोटाला नहीं किया है आप 100 दिन जेल में बिना बात के गुजर के आए!! अकेले बैठे हुए यही सब सोचते रहते हो क्या घोटालेबाज इंसान— Achal ® (@getAchal) February 29, 2020
आपकी घोटाले के कैसे में तारीख कब की है बैग पैक करके रेडी रखो कभी भी जेल जाना पड़ सकता है फिर से
Post A Comment:
0 comments: