नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुँच गए हैं जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगभग एक घंटे बाद अहमदाबाद पहुंचेंगे। ट्रंप वहां पीएम मोदी के साथ अहमदाबाद एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक 22 किमी लंबा रोड शो करेंगे। उसके बाद 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में मोदी के साथ लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह ताजमहल देखने के लिए आगरा जाएंगे।
PM @narendramodi landed in Ahmedabad.— PMO India (@PMOIndia) February 24, 2020
In a short while from now, @POTUS will be landing in Ahmedabad.
India looks forward to welcoming him and other distinguished guests from USA. @WhiteHouse pic.twitter.com/D5izAgpOdd
अहमदाबाद पहुँचने से पहले ट्रंप ने हिंदी में ट्वीट किया है और लिखा है हम भारत आने के लिए तत्पर हैं । हम रास्ते में हैँ, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे! ये ट्वीट लगभग 25 मिनट पहले किया गया है।
हम भारत आने के लिए तत्पर हैं । हम रास्ते में हैँ, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे!— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 24, 2020
Post A Comment:
0 comments: