नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के हर दिव्यांग तक सरकार से संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचाना चाहते हैं , जिसके लिए शिविरों का आयोजन कर दिव्यांगों में कृत्रिम उपकरण वितरित किए जा रहे हैं। ये कहना है भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का जिन्होंने आज आज खासी हिल्स (मेघालय) में "राष्ट्रीय व्योश्री योजना" के अंतर्गत आयोजित शिविर में 2510 पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को रुपये 2.94 करोड़ के 8292 नित्य-जीवन सहायक उपकरण वितरित किया।
इस मौके पर स्थानीय लोगों को सम्बोधित करने हुए केंद्रीय राज्य मंत्री गुर्जर ने कहा कि दिव्यांगजनों की सहायक उपकरणों की समस्या को देश से खत्म किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2014 में देश में भाजपा सरकार बनने के पहले ऐसे शिविर आयोजित नहीं होते थे। योजना तब भी थी, लेकिन पूर्व की सरकारों के द्वारा दिव्यांगों को यंत्र व उपकरण दिलाने में बजट ही खर्च नहीं हो पाता था। दिव्यांगों को आधुनिक उपकरण दिलाने के लिए पीएम मोदी ने विशेष प्रयास कर जर्मनी और इंग्लैंड से समझौता कर अपने ही देश में उपकरण तैयार कराये। इस योजना में मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल देने की व्यवस्था नहीं थी, पीएम मोदी ने इसे लागू किया और आज ये ही आधुनिक उपकरण दिव्यांगों को जहां समाज में सम्मान से जीने का अधिकार दे रहा है, तो इसके जरिये रोजगार के रास्ते भी खुले हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर तब तक जारी रहेंगे जब तक हर एक दिव्यांग तक कृतिम उपकरण पहुंच जायेगा। इस मौके पर स्थानीय भजपा नेताओं ने केंद्रीय राज्य मंत्री का जोरदार स्वागत किया।
Post A Comment:
0 comments: