फरीदाबाद: फरीदाबाद प्रशासन में हिम्मत हो तो पहले बड़े लोगों के अवैध निर्माण ढहाए इसके बाद गरीबों की झुग्गियां उजाड़ी जाएँ। ये कहना है बार एसोशिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एलएन पाराशर का जिन्होंने कहा कि पट्रेल नगर और प्रेम नगर में गरीब लोग रहते है और लगभग पांच दशकों से वहाँ रहते हैं लेकिन प्रशासन ने उनकी लगभग चार हजार झुग्गियों को तोड़ने का नोटिस दिया है जबकि बल्लभगढ़ में ऐतिहासिक मटियामहल की जमीन पर बड़े लोगों ने इमारत अवैध रूप से खड़ी कर ली है उसे हाँथ भी नहीं लगाया जा रहा है।
पाराशर ने कहा कि फरीदाबाद के कुछ अधिकारी सिर्फ गरीब मजलूमों के आगे शेर बनते हैं जबकि माफियाओं के आगे दुम हिलाते हैं तभी मटियामहल जैसे ऐतिहासिक जगह पर माफियाओं ने इमारत खड़ी कर ली है। अरावली के सैकड़ों अवैध फ़ार्म हॉउस अब तक नहीं तोड़े गए। उन्होंने कहा कि मैं मुख्य्मंत्री और गृह मंत्री को पत्र लिख मांग कर रहा हूँ कि पहले मटियामहल पर बनी अवैध इमारत और शहर के माफियाओं के अन्य अवैध निर्माण तोड़े जाएँ इसके बाद गरीबों की झुग्गियों पर कार्यवाही हो।
Post A Comment:
0 comments: