फरीदाबाद: पुलवामा आतंकी हमले की प्रथम बरसी पर कल गाँव कौराली में शहीद देविंदर सिंह भाटी स्मारक पर युवाओं और बुज़ुर्गों ने शहीदों के लिए यज्ञ किया और श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सरपंच सुरेन्द्र बौहरे, नैपी, छिद्दा सिंह सूबेदार, हवलदार विक्रम सिंह, युवा समाजसेवी हरदीप सिंह भाटी, दिलीप सिंह भाटी, पवन भाटी आदर्श भाटी आदि मौजूद थे।
शहीदों के लिए फरीदाबाद के कोराली गांव में हवन
Korali-Faridabad-news
Post A Comment:
0 comments: