नई दिल्ली: शाहीन बाग़ में कल फायरिंग करने वाले युवक कपिल गुर्जर ने पुलिस से पूंछतांछ में बताया है कि उसके पिता गजे सिंह बैसला डेयरी का काम करते हैं और शाहीन बाग़ इलाके में दूध की सप्लाई करते हैं लेकिन डेढ़ महीने से सड़क जाम होने के कारण वो परेशान हैं। दूध की सप्लाई नहीं हो पा रही है जिस वजह से वो चाहता था कि सड़क जल्द खाली करवाई जाए लेकिन अब तक खाली नहीं करवाई गई।
कपिल ने पुलिस को बताया कि वह ग्रैजुएट है। उसकी शादी हो चुकी है और एक बच्चा भी है। उसने कहा कि परिवार के किसी भी सदस्य ने उसे नहीं उकसाया था। कपिल का कहना है कि उसे गोली चलाने का न तो कोई अफसोस है और न ही पुलिस के पकड़े जाने का। वह जो करना चाहता था, वह उसने कर दिया। पुलिस के मुताबिक कट्टा उसने किसी दोस्त से लिया था और दो गोलियां आसमान में चलाई थी। पुलिस के मुताबिक़ वह कुछ ऐसा करना चाहता था जो असरदार हो।
Post A Comment:
0 comments: