नई दिल्ली: देश द्रोह के आरोपी सीपीआई नेता और जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार के काफिले पर आरा में हमला हुआ है। हमले में कई लोग घायल हो गए हैं। यह घटना गजराजगंज थाना के बीबीगंज के पास की हैं। बताया जा रहा है कि कन्हैया बक्सर के कार्यक्रम में जा रहे थे तभी बीबीगंज में उनके काफिले पर हमला हो गया। मौके पर काफी पुलिसबल पहुँच चुका है।
कन्हैया कुमार एनआरसी और सीएए के विरोध में जन-गण-मन यात्रा पर निकले हुए हैं। वो जगह-जगह जनसभाएं कर रहे हैं। इस यात्रा के दौरान ही छपरा, सुपौल और कटिहार में कन्हैया के काफिले पर हमला हो चुका है।
कुछ घंटे पहले कन्हैया कुमार ने एक ट्वीट किया था जिसमे उन्होंने लिखा था कि आज जन-गण-मन यात्रा का क़ाफ़िला बक्सर में सभा करने के बाद आरा पंहुचेगा। गोडसे-प्रेमियों ने आरा में होने वाली सभा के मंच मे कल रात आग लगा दी है लेकिन हम तो जाएँगे मोहब्बत का कारवाँ लेकर और लगाएँगे नफ़रत से आज़ादी के नारे। 😊
हर जगह जूते पड़ रहे हैं वहां जाकर भी खाले 👍— नवीन शर्मा (@veenoo74) February 14, 2020
वैसे कोई एक जगह फिक्स करले जूते खाने के लिए। तुझे भी दौड़ना नहीं पड़ेगा और मारने वालों को भी सहूलियत हो जाएगी 🤗
मुझे भी थूकना था तेरे मुंह पर, बताओ कहाँ हो पायेगा?
Post A Comment:
0 comments: