Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत गांवो की खस्ताहाल सड़कों को जल्द बनाएगी मार्केट कमेटी: कमल दीक्षित

Kamal-Dixit-Faridabad-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

22फरवरी, 2020: फरीदाबाद मार्केट कमेटी और स्वच्छ भारत अभियान हरियाणा के अंतर्गत आयोजित मीटिंग प्रदेश संयोजक कमल दीक्षित की मौजूदगी में संपन्न हुई।  इस मीटिंग में कमेटी द्वारा सड़कों की रखरखाव और मंडी की साफ-सफाई पर चर्चा की गई। मार्केट कमेटी के अंतर्गत आने वाली गांव ददसिया से किडावली 5 किलोमीटर, नीमका से तिगांव 1200 मीटर और बदरौला से बहादरपुर की 2 किलोमीटर लंबी सड़कों की मुरम्मत एवं निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इसके अलावा सब्जी मंडी में स्वच्छता अभियान के तहत डस्टबिन और नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था जल्द शुरू की जाएगी।डबुआ सब्जीमंडी फरीदाबाद स्थित मार्केट कमेटी के कार्यालय में  उक्त मीटिंग का आयोजन किया गया । इस बैठक में मंडी के प्रधान सुमेर सैनी, डबुआ प्रधान रणबीर पहलवान और गोपाल, विशाल, रनबीर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

बैठक में सब्जी मंडी की सभी जनसुविधाओ और नियमित रुप से साफ सफाई के बारे में भी सचिव के साथ चर्चा हुई। उक्त मीटिंग की जानकारी देते हुए स्वच्छ भारत अभियान हरियाणा के प्रदेश संयोजक कमल दीक्षित ने बताया की प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन मे स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत समूचे प्रदेश में स्वच्छता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिससे साफ-सुथरी सडकों, सुन्दर पार्क और चौराहों का सौन्दर्यकर्ण किया जा रहा है। उनहोंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हरियाणा में जन कल्याणकारी चहुंमुखी विकास  कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। इस मीटिंग में मार्केट कमेटी ने सचिव  विपिन ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही सभी समस्याओ का समाधान कर दिया जायेगा।मार्केट कमेटी के अंतर्गत आने वाली सड़को का निर्माण एवं  खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत का कार्य भी जल्द शुरू होगा। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: