नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा अब टीम केजरीवाल पर और हमलावर हो रही है। शाहीन बाग़ में 50 दिन से सड़क जाम किये बैठे लोग ही अब केजरीवाल पर भारी पड़ने लगे हैं। भाजपा के बड़े से बड़े नेता शाहीन बाग़ को लेकर केजरीवाल पर सीधा हमला बोल रहे हैं। केजरीवाल के विधायक अमानतुल्ला खान शाहीन बाद के आयोजक शरजील इमाम के साथ मंच साझा कर चुके हैं और शरजील इमाम देश द्रोह के आरोप में पुलिस रिमांड पर चल रहा है। शाहीन बाग़ के प्रदर्शनकारी अब भी उसके साथ खड़े हैं इसलिए भाजपा ने इसे अब बड़ा मुद्दा बना लिया है।
सभी बड़े नेता अपने भाषणों में शाहीन बाग़ का नाम जरूर ले रहे हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने भी अब टीम केजरीवाल पर हमला बोला है। उन्होंने एक ट्वीट किया है जिसमे लिखा है कि देख ये क्या हो रहा, तुझे ओ मेरी दिल्ली, ढोंगी धरने दे रहे, उड़ा रहे हैं खिल्ली.. अब जाग तू, छेड़ राग तू
घर से निकल, बुझा हर आग तू दिल्ली तू अब जाग ले, जोरों से गांठ बांध ले, हर द्रोही तू पहचान रे, देश अपना अभिमान रे...
आपको बता दें कि 50 दिनों से किसी सड़क को जाम करना एक तरह से देश के क़ानून की खिल्ली उड़ाना है और वहाँ पीएम को मारने की बात भी बच्चों से करवाई जाती है। कश्मीर की आजादी के नारे लगते हैं।
Post A Comment:
0 comments: