नई दिल्ली: कुछ दिनों पहले जामिया इलाके में रामभक्त गोपाल नाम के एक युवक ने फायरिंग की थी। एक छात्र को गोली लगी थी। उस छात्र को मासूम छात्र बताया जा रहा था। कुछ लोगों का कहना था कि छात्र शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहा था। जिसे गोली लगी थी उसका नाम शादाब फारूक बताया गया और उसे अस्पताल भी ले जाया गया।
कल जामिया के कई वीडियो वायरल हुए। पहले वीडियो में पुलिस को घेरा गया जिसके बाद धड़ाधड़ कई वीडियो वायरल हुए और खेल उलटा पड़ गया। लाइब्रेरी में हाथ में पत्थर लिए वो छात्र भी दिखा जो रामभक्त की फायरिंग में घायल हुआ था। सोशल मीडिया पर लोग अब उस मासूम छात्र पर सवाल उठा रहे हैं। उसे पत्थरबाज कहा जा रहा है और जामिया हिंसा में उसका बड़ा हाथ बताया जा रहा है। जामिया हिंसा में 15 दिसंबर को कई बसें फूंकी गयी थीं। पुलिस पर पथराव किया गया था जिसके बाद उपद्रवियों का पीछा करते पुलिस जामिया की लाइब्रेरी में पहुँची थी। लाइब्रेरी में शादाब फारूक भी पत्थर हाथ में लेकर छिपने का प्रयास करता देखा गया।
See the drama of Jamia student.— INDIAN🇮🇳 (@Indian41055453) February 16, 2020
Left - drama of being injured
Right - peaceful protest with stone
Are both same 🤔🤔🤔
#JamiaMilia pic.twitter.com/HOe6VqMMNj
Post A Comment:
0 comments: