नई दिल्ली: कुछ दिनों पहले रामभक्त गोपाल को आतंकी बताने वाले कुछ मीडिया चैनलों के लोग इस युवक पर खामोश हैं। जिसे देख लगता है कि उन्हें सच में पीएफआई ने फंडिंग की थी। सोशल मीडिया पर ऐसे चैनलों पर सवाल उठाये जा रहे हैं। आज जफराबाद में इस युवक ने पुलिस पर फायरिंग की। रामभक्त गोपाल का दो मिनट में ही नाम सार्वजानिक कर दिया गया था जबकि इस युवक का अब तक नहीं किया गया है।
आपको बता दें कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आज दोपहर दिल्ली के जाफराबाद में 10 से ज्यादा गाड़ियों में आग लगा दी। एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि कई पुलिसकर्मी घायल बताये जा रहे हैं।
Koi Hindu hota toh abhi Tak identify ho chuka hota pic.twitter.com/tTqqoWik4K— अंकित जैन (@indiantweeter) February 24, 2020
Post A Comment:
0 comments: