नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध के नाम पर उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा हिंसा हुई थी। योगी सरकार उन लोगों को नोटिस भेज रही है जो हिंसा के जिम्मेदार थे या हिंसा में शामिल थे। अभी तक ऐसे लोगों से करोड़ों वसूले जा चुके हैं और जुर्माना ने देने वालों की संपत्ति भी कुर्क की जा रही है। अब मुरादाबाद प्रशासन ने शायर एवं कांग्रेसी नेता इमरान प्रतापगढ़ी को 1 करोड़ चार लाख आठ हजार रुपये के जुर्माने का नोटिस भेजा है।
इमरान प्रतापगढ़ी पर कसा शिकंजा-नोटिस जारी....एक करोड़ से ज्यादा की वसूली कर सकता है प्रशासन..... pic.twitter.com/vUiPu09KBL
— Gaurav Singh Sengar (@sengarlive) February 15, 2020
प्रशासन ने नोटिस में प्रतिदिन 13 लाख 42 हजार रुपए के खर्चे का हिसाब लगाकर इमरान प्रतापगढ़ी को नोटिस भेजा है। मुरादाबाद में 29 जनवरी से सीएए के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है। अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम ने नोटिस जारी किए। प्रदर्शन मुरादाबाद ईदगाह में चल रहा है। कांग्रेसी नेता को नोटिस भेजे जाने के बाद सोशल मीडिया का क्या कहना है पढ़ें।
इमरान प्रतापगढ़ी पर 1 करोड़ चार लाख आठ हजार का जुर्माना लगा है,योगी जी कुछ तो रहम करिये ,इतना जुर्माना कहाँ से भरेगें ये बिना कागज वाले 🤣🤣#BhagwaTwitter— Pooja Kushwah (@kushwahPooja19) February 15, 2020
CAA के विरोध में इमरान प्रतापगढ़ी ने तोड़ा धारा 144, UP पुलिस ने ठोंका 1 करोड़ का जुर्मानाबेटा ये योगी बाबा का यूपी है और यहां पर योगी बाबा की लाठी में आवाज भी होती है और उससे दर्द भी होता है😂योगी बाबा की जय हो😍😍
— आलोक तिवारी (@AlokTiwari9335) February 15, 2020
दिल्ली की हार का बदला केवल महाराज जी ले रहे है इमरान प्रतापगढ़ी को CAA प्रदर्शन में शामिल होने और धारा 144 तोड़ने पर लगभग एक करोड़ चार लाख जुर्माना का बन्द लिफाफे में नोटिस भेज दिया है अब क्रांति आएगी.!— Ek villain 2.0 (@raj_sharma444) February 15, 2020
Post A Comment:
0 comments: