नई दिल्ली: दिल्ली हिंसा में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप आम आदमी पार्टी के पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन पर लग रहा है। बुधवार रात एक ऐसा ही विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें कथित रूप से आप के पार्षद ताहिर हुसैन हिंसा कर रहे युवकों के साथ हाथ में डंडे लिए दिख रहे हैं। अब ताहिर ने आरोपों पर अपना बचाव करते हुए कहा है कि उनकी छत पर जबरन लोग चढ़ आए थे और पुलिस की मदद से उसे खाली कराया गया। उन्होंने केजरीवाल की तरह बच्चों की कसम भी खाई है।
केजरीवाल से कभी कहा था कि कि मैं अपने बच्चों की कसम खाकर कहता हूं कि कांग्रेस और भाजपा से कोई गठबंधन नहीं करूंगा लेकिन जब वो पहली बार सीएम बने थे तो कांग्रेस के गठबंधन किया था और पिछले साल लोकसभा चुनावों में कांग्रेस से गठबंधन को बेताब दिखे थे। अब उनके पार्षद दिल्ली हिंसा पर बच्चों की कसम खाते दिख रहे हैं और वामपंथियों जेहादियों की तरह हिंसा का आरोप ये भी पूर्व मंत्री और भाजपा नेता कपिल मिश्रा पर लगा रहे हैं। देखें इनका ये वीडियो
अबे झूठ बोलना बंद कर नौटंकी साफ़ साफ़ पता चल रहा है वो लाल स्वेटर वाला आदमी ताहिर हुसैन ही है @AmitShah कृप्या जल्दी से गिरफ्तार करे ताहिर हुसैन को IB ऑफिसर अंकित शर्मा को मारने मे इसी का हाथ है !— ROFL Baba (@Roflbaba_) February 26, 2020
Post A Comment:
0 comments: