चंडीगढ़, 14 फरवरी- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से पांच आईएएस और एक एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक श्री पंकज यादव को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा रोहतक मंडल आयुक्त कार्यालय के ओएसडी का कार्यभार सौंपा गया है।
वित्त विभाग के विशेष सचिव श्री संजीव वर्मा को खेल एवं युवा मामले विभाग का निदेशक और विशेष सचिव लगाया गया है।
खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक और विशेष सचिव श्री भूपिंद्र सिंह को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का निदेशक और विशेष सचिव तथा वित्त विभाग का विशेष सचिव लगाया गया है।
फतेहाबाद के अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, फतेहाबाद के सचिव श्री जयबीर सिंह आर्य को शिवालिक विकास एजेंसी, अंबाला का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।
शिवालिक विकास एजेंसी, अंबाला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री धर्मवीर सिंह को नगर निगम, यमुनानगर का आयुक्त लगाया गया है।
स्थानांतरित किए गए एचसीएस अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) और स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव श्री सतेंद्र सिवाच को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, अंबाला के संपदा अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है।
Post A Comment:
0 comments: