चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होगा। दिल्ली में जिस तरह से राष्ट्रीय मुद्दों पर बिजली-पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य के मुद्दे भारी पड़े हैं, उसे देखते हुए खट्टर सरकार को भी अब इन सेक्टरों पर ध्यान देना होगा। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अपने बजट प्रारूप को दिल्ली के नतीजों के हिसाब से बदलना पड़ सकता है। बजट में केजरीवाल का रंग दिख सकता है।
माना जा रहा है कि प्रदेश में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार को अपनी रणनीति में अब बड़े बदलाव करने होंगे। जिस तरह से विकास के मुद्दे पर दिल्ली की जनता ने मुहर लगाई है, उसे देखते हुए अब गठबंधन सरकार को भी विकास के मुद्दों पर और अधिक फोकस करना होगा।अभी तक हरियाणा भाजपा हर चुनावों में मोदी-मोदी का जाप करके अपनी नाव पार लगाती थी लेकिन अक्टूबर में नाव पूरी तरह से पार नहीं हुई और जजपा ने भाजपा को धक्का देकर नाव पार किया। अब भाजपा-जजपा सरकार को बहुत कुछ सोंचने की जरूरत है। हो सकता है बजट में कुछ बदलाव किया जाए।
Post A Comment:
0 comments: