हर्षित सैनी: रोहतक, 17 फरवरी। आमजन की समस्याओं का समाधान करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज प्रात: सिंचाई विश्राम गृह में लोगों की समस्याओं के बारे में उनसे बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भाजपा की राज्य सरकार सबका साथ- सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र के आधार पर काम कर रही है। सरकार ने समाज के सभी वर्गों के समान विकास के साथ-साथ भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था की स्थापना भी की है। प्रदेश में सुशासन प्रदान करने के लिए अंत्योदय सरल केंद्रों के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।
इस अवसर पर राज्य के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय बंसल, पार्टी के वरिष्ठ नेता शमशेर खरकड़ा, रमेश भाटिया, महामंत्री धर्मबीर शर्मा, प्रदीप जैन, राजकुमार कपूर, सन्नी हंस, प्रेम हुड्डा, धीरज चावला, जोगिंदर सैनी व विकास बंसल आदि मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: