फरीदाबाद: नगर निगम पार्षद और फाईनेंस कमेटी के मेंबर, हरियाणा सरकार में चेयरमैन, हरियाणा फार्मेसी काऊंसिल के चेयरमैन और केन्द्रीय फार्मेसी काऊंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य के रूप में नियुक्ति होने के बाद से ही भाजपा नेता धनेश अदलक्खा के घर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। शहर के लोग और तमाम RWA संगठनों के लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।
धनेश अद्लक्खा ने इसका श्रेय केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और हरियाणा के मुख्य्मंत्री मनोहर लाल को दिया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर जिनका आज जन्मदिन है वो यारों के यार हैं और उनकी वजह से मुझे ये मुकाम मिला है। उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी जमकर तारीफ की और कहा कि दाता को दाता ही सब कुछ देता है और केंद्रीय राज्य मंत्री राजनीति के क्षेत्र में अभी कई बड़े मुकाम पाएंगे।
Post A Comment:
0 comments: