Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

देश के खिलाफ  बोलने, नारे लगाने वालों पर दर्ज किया जाए देशद्रोह का केस- गुर्जर समाज 

Gurjar-Samaj-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद, 27 फरवरी : केन्द्रीय सरकार द्वारा हाल ही में लागू किए गए नागरिकता संशोधन अधिनियम (सी. ए. ए.) का एन. सी. आर. क्षेत्र के गुर्जर समाज ने समर्थन किया है और कहा है कि इस अधिनियम के पक्ष में गुर्जर समाज सरकार के साथ डटकर खड़ा है। इस बात का फैंसला आज सैक्टर-16 स्थित गुर्जर भवन में हुई गुर्जर समाज की एक बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व शिक्षा अधिकारी एवं वयोवृद्ध रामफूल सिंह भाटी ने की। बैठक में जिले भर से गुर्जर समाज के अनेक लोगों ने हिस्सा लेते हुए अपने विचार प्रकट किए। बैठक में शहर में अमन और शांति बनाने के लिए गुर्जर समाज सभी समाजों से अपील करेगा कि वे भाईचारा बनाए रखने में गुर्जर समाज की मदद करें। 

शनिवार को गुर्जर समाज के एक शिष्ट मण्डल जिला उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपेगा। बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि सी. ए. ए. के नाम पर दिल्ली क्षेत्र में जो हिंसा हुई उसकी गुर्जर समाज कठोर शब्दों में निंदा करता है तथा इन दिनों हुई व्यक्तियों की मौत पर भी शोक प्रकट कर उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता है गुर्जर समाज ने मांग की कि इस दौरान आगजनी में हुए भारी नुकसान का भी सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। इससे लोगों को बाहरी परेशानियॉ हो रही हैं। गुर्जर समाज से मांग की कि देश के खिलाफ  बोलने वालों, देश के खिलाफ नारे लगाने वालों, मंचों पर भडक़ाऊ भाषण देने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कर उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए। बैठक को रणवीर चंदीला, तिलकराज बैंसला, ज्ञानचन्द भड़ाना, सतेन्द्र फागना सहित अनेक लोगों ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर विक्रम चंदीला , सुमेश चंदीला, नीलू राम बड़ौली, निरंजन नागर, बाली सरपंच, योगेश अधाना, हंसराज कपासिया, कर्मवीर, राजकुमार, सोनेन्द्र, सत्यप्रकाश भड़ाना, संजय भड़ाना सहित अनेक देहातों से गुर्जर समाज के लोग उपस्थित थे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: