नई दिल्ली: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया एक से बढ़कर एक खुलासे अपनी किताब में कर रहे हैं। अब उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए अपनी किताब में लिखा है कि कैसेट किंग गुलशन कुमार की ह्त्या होने जा रही है इसकी जानकारी उन्हें पहले से थी। उन्होंने लिखा है कि उन्हें एक मुखबिर से सूचना मिल गई थी कि शिव मंदिर में गुलशन कुमार की हत्या होने वाली है। मुखबिर ने कहा, सलेम ने शूटर्स के साथ सब प्लान तय किया है। गुलशन घर से निकलकर रोज सुबह एक शिव मंदिर जाते हैं। वहीं पर काम खत्म करने वाले हैं। मारिया ने लिखा है कि जब उन्होंने खबरी से पूछा कि क्या खबर पक्की है तो उसने कहा, साहब एकदम पक्की खबर है, नहीं तो मैं आपको क्यों बताता। मारिया का कहना है कि इसके बाद मैं फोन रखकर सोचने लगा।
जब उन्हें इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने महेश भट्ट के पास फोन मिलाया और उनसे पूंछा कि गुलशन कुमार को आप जानते हैं क्या तो महेश भट्ट ने कहा कि हाँ मैं उसे जानता हूँ, मैं उसकी एक फिल्म का निर्देशन कर रहा हूँ। मरिया ने उनसे पूंछा था कि क्या गुलशन कुमार रोज शिव मंदिर जाते हैं। महेश भट्ट ने इसकी पुष्टि की थी इसके बाद मारिया ने मुंबई क्राइम ब्रांच से गुलशन कुमार को सुरक्षा देने को कहा लेकिन 12 अगस्त 1997 को शिव मंदिर में ही गुलशन कुमार की हत्या कर दी गई। उस समय गुलशन कुमार की सुरक्षा में उत्तर प्रदेश पुलिस और कमांडो तैनात थे।
Post A Comment:
0 comments: