नई दिल्ली: हाल में हुई हिंसा में अब तक 41 लोगों की जान जा चुकी है। हिंसा अचानक नहीं हुई, इसकी पहले से तैयारी की गई थी क्यू कि अचानक इतने पत्थर, पेट्रोल बम और तेज़ाब किसी के घर नहीं पहुँचते। दिल्ली हिंसा में प्रयोग की गई गुलेल को आप देख सकते हैं। ये गुलेल अचानक नहीं बनी होगी। जुआड़ से बनाई गई इस गुलेल से काफी दूर तक पेट्रोल बम और पत्थर फेंके गई। कई मकानों, स्कूलों को आग के हवाले किया गया।
ये गुलेल एक छत पर मिली थी। इसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मेजर सुरेंद्र पूनिया ने इस गुलेल की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ताहिर/उसके लोगों को इस गुलेल का ईजाद इसलिये करना पड़ा ताकि वो जावेद साहब, बरखा, अरफ़ा,रविश,राणा अयूब, ओवैशी, केजरी,वारिस पठान,स्वरा, राजदीप,Wire, WaPo,BBC सबको दूर से ही गुलाब के फूल फेंक कर अपनी मोहब्बत का इज़हार करा सकें
इस गुलेल से फेंका हर नरम सा गुलाबRoseसीधा दिल पर लगता है
एक यूजर ने लिखा है कि गुलेल इकबाल कबाड़ी ने बनाई थी। पढ़ेंताहिर/उसके लोगों को इस गुलेल का ईजाद इसलिये करना पड़ा ताकि वो जावेद साहब, बरखा, अरफ़ा,रविश,राणा अयूब, ओवैशी, केजरी,वारिस पठान,स्वरा, राजदीप,Wire, WaPo,BBC सबको दूर से ही गुलाब के फूल फेंक कर अपनी मोहब्बत का इज़हार करा सकें— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) February 29, 2020
इस गुलेल से फेंका हर नरम सा गुलाब🌹सीधा दिल पर लगता है pic.twitter.com/ZshwFsR3Qj
Designed & Engineered by : #Iqbal_Kabadi— Abhinav Bharat (@AbhinavBharat83) February 28, 2020
Now Flat Earth Society should file a patent right of this invention.
Finally, it is proved that this riot was pre-planned by Commies and Islamists as they can't see increasing Qaafirs.
#आतंकी_ताहिर_हुसैन pic.twitter.com/QD8JWphXG2
Post A Comment:
0 comments: