नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यौते पर दो दिन के दौरे पर भारत आने वाले हैं। वह और प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचेंगे। यहां दोनों नेता रोड शो करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जिस रास्ते से जाएंगे उस रास्ते पर सड़क के किनारे झुग्गियां बनी हैं। अहमदाबाद नगर निगम अब सड़क के किनारे दीवार खड़ी कर रहा है ताकि ट्रंप को ये झुग्गियां न दिखें।
दीवार आधे किलोमीटर से ज्यादा लंबी और छह से सात फीट ऊंची है। इसे अहमदाबाद हवाई अड्डे से गांधीनगर की ओर जाने वाली सड़क पर सौंदर्यीकरण अभियान के तहत मोटेरा में सरदार पटेल स्टेडियम के आस-पास बनाया जा रहा है। आपको बता दें कि भारत के तमाम लोग अमेरिकी राष्ट्रपति को ट्रंप चाचा भी कहते हैं।
Post A Comment:
0 comments: