चंडीगढ़, 12 फरवरी- हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि होमगार्ड के जवानों के मानदेय में लगभग 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इससे अब उनका मासिक मानदेय 18 हजार से बढकऱ 27 हजार हो जाएगा।
विज ने सोनीपत में ट्रैफिक पुलिस के जवान के साथ हुए घटनाक्रम पर बोलते हुए कहा कि इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच करने के लिए एक टीम का गठन कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सभी आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: