फरीदाबाद: प्रेम नगर और पटेल नगर की लगभग चार हजार झुग्गियां आज तोड़ी जानी थी लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि झुग्गी झोपड़ियों के तोड़े जाने के मामले में चस्पा किए गए नोटिस के बावजूद फिलहाल फौरी राहत मिल गई है। युवा कांग्रेसी नेता गौरव विकास ने यह मामला कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सामने उठाया था जिसके बाद दुष्यंत चौटाला झुग्गी वालों के बीच गए थे और उन्हें आश्वाशन दिया था।
जानकारी मिल रही है कि सिंचाई विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी देवेंद्र सिंह ने गरुग्राम नहर किनारे बसे 7 हजार मकानों की वस्तुस्थिति की रिपोर्ट माँगी है। रिपोर्ट में कब और कितने मकान यहां बने हुए हैं इससे संबंधित स्थानीय अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट के आधार पर अब आगे कोई कार्यवाही होगी। जिले में सिंचाई विभाग के अधिकारी भी उच्च अधिकारियों के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। यहां से एडिशनल चीफ सेक्रेटरी को भेजी गई रिपोर्ट में 1985 से मकानों को बना हुआ बताया गया है। गौरव चौधरी ने फिर कहा है कि इन हजारों गरीबों के साथ नाइंसाफी नहीं होने दूंगा।
Post A Comment:
0 comments: