Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

मिशन जाग्रति की महिला विंग के करवाई 350 लोगों के स्वास्थ्य  की जांच

Free-Health-Camp-by-NGO-Mission-Jagriti
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: आज दिनाक 22.02.2020 को मिशन जागृति की महिला विंग ने सेक्टर 23 के मेहंदी पार्क मे एक मेडिकल स्वास्थ्य जांच शिविर  का आयोजन किया जो की मिशन जागृति एवं वेदांता हॉस्पिटल के सहयोग से लगया गया,    मिशन जागृति के वालंटियर्स विपिन शर्मा  की माता जी श्रीमती कांता देवी और डॉक्टर सूची धींगरा ने रिबन काट कर इस कैंप का उद्धघाटन किया, इस अवसर पर श्रीमती कांता देवी जी ने कहा की मिशन जागृति के महिला शाखा द्वारा किया गया ये बेहतरीन प्रयास हैं, और में आगे भी उम्मीद करती हु की मिशन जागृति इस तरह के समाजिक कार्यक्रम करती रहेगी, भविष्य के लिए मेरी तरफ से मिशन जागृति को हार्दिक शुभकामनायें, उन्होंने बताया कि इस शिविर में 350 लोगों ने  भाग लिया  और अपने टेस्ट करवाए, साथ ही मिशन जागृति  द्वारा किये गये इस बेहतरीन प्रयास के लिए सरहान की, इस कैंप मे हड्डी रोग विशेषज्ञ दंत रोग विशेषज्ञ और महिलाओं के लिए विशेष रूप से डॉक्टर उपस्थित थे।

इस मौके पर मिशन जागृति महिला शाखा की कार्यकर्ता चांदनी आजाद अली जी और रूपा बरनवाल  ने कहा की इस तरह के कैंप लगाने से लोगो मे अपनी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता रहती हैं,  सुनीता रानी जी ने  लोगो को बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया  संस्था कि साथी लता सिंगला एवम् सुष्मिता  जी   ने बोला की आगे भी मिशन जागृति इस तरह के कैंप लगती रहेगी और सभी को आने वाले विश्व महिला दिवस के लिए भी आमंत्रित किया । इस अवसर पर गीता , संगीता नेगी , माधुरी शर्मा,  प्रीति विश्वकर्मा, रूपा  सोमसुंदरम ,  प्रीति सैनी  ,  स्वाति , सुहासी , रेखा भूटिया , नीतू मलिक , प्रिया , सुनीता शर्मा , महेंद्री , के साथ साथ संस्था के संस्थापक महासचिव प्रवेश मलिक , महेश शर्मा , राजेश भूटिया विपिन शर्मा, प्रवीण शर्मा,  विकास कुमार,  अभिषेक कुमार , विकास कश्यप, गुरनाम सिंह, चंद्रभान, डालचंद, नरेश, दिनेश सिंह, सौरभ शर्मा, राजेंद्र नागर, रितेश अरोड़ा, आकाश भूटिया, विनय भूटिया, अवतार सिंह, अशोक कुमार  आदि ने सहयोग किया । वेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर सूची धींगरा और डॉ अनुज धींगरा डॉ एके डूडेजा, डॉक्टर पूनम कटारिया सभी ने मिशन जागृति टीम के साथ आगे भी काम करने का भरोसा दिया ।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: