Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

आरक्षण को लेकर दलितों के साथ फरीदाबाद कांग्रेस, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

Faridabad-Congress-Meeting
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: फरीदाबाद कांग्रेस पार्टी ने देश के राष्ट्रपति से गुहार लगाई है कि वह देश के लाखों-करोड़ों दलित व अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों के हितों की रक्षा के लिए पहल करें और जो वर्तमान भाजपा सरकार इन वर्गों के आरक्षण को समाप्त करने के लिए अभियान चलाए हुए हैं उसको रोकने का काम करें यह गुहार आज फरीदाबाद के सेक्टर 16 स्थित सर्किट हाउस में जिला उपायुक्त यशपाल यादव को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन में जिले भर के कांग्रेसियों ने लगाई। 

उल्लेखनीय है कि आज भारत सरकार द्वारा नौकरियों में पदोन्नति में दलित व अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों को आरक्षण देने को उनका मौलिक अधिकार न मान्य तथा आरक्षण न देने को राज्य सरकारों के मौलिक कर्तव्य न मानने से संबंधित कोर्ट के फैसले के पक्ष में अपनाए के रुख के खिलाफ पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया तथा जिला उपायुक्तों को ज्ञापन सौंपा गया फरीदाबाद में भी जिले भर के कांग्रेसी नेताओं ने मिलकर पहले सर्किट हाउस पर भाजपा सरकार की सोच के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा बाद में जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा इस मौके पर कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार का यह रुख संविधान की मूल भावनाओं के खिलाफ है तथा भारतीय संविधान की प्रस्तावना में भी सबको समान अधिकार की बात कही गई है और जब तक दलित व अन्य पिछड़े वर्ग को यह समानता नहीं मिल जाए तब तक की आरक्षण की व्यवस्था की गई है कांग्रेसी नेताओं का आरोप था कि लेकिन अब भारतीय संविधान की मूल भावना के खिलाफ भाजपा आर एस एस के एजेंडे पर काम करते हुए दलित व अन्य पिछड़े वर्ग को मिलने वाले आरक्षण के लाभ को क्रमबद्ध तरीके से समाप्त करना चाहिए और उसी दिशा में सरकार के इस रुख के बाद कोर्ट ने फैसला दिया है कांग्रेसी नेताओं ने जिला उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन में राष्ट्रपति से गुहार लगाई है कि अब देश का दलित व अन्य पिछड़ा वर्ग आप की तरफ देख रहा है तथा इस मामले में हस्तक्षेप कर भारत सरकार को दलित वर्ग के लोगों के हितों से खिलवाड़ करने से रोके  यह भी उपायुक्त महोदय के संज्ञान में लाया गया कि जिले के शहीद संदीप काली रमणजी  जी के परिवार के साथ जो वादे 1 वर्ष पूर्व किए गए थे हम पर कोई काम नहीं है कृपया शहीद परिवार की अनदेखी ना हो। 

इस अवसर पर एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा, पूर्व विधायक रघुवीर तेवतिया, पूर्व विधायक ललित नागर ,विवेक प्रताप, लखन सिंगला ,पूर्व महापौर अशोक अरोड़ा ,पूर्व चेयरमैन अब्दुल गफ्फार कुरैशी ,बलजीत कौशिक ,योगेश  ढींगरा पूर्व पार्षद , एआईसीसी से राहुल बल ,गुलशन बग्गा ,गौरव ढींगरा ,मोहम्मद बिलाल सुमितगौड ,सत्यवीर डागर ,अशोक रावल ,डॉक्टर सौरभ शर्मा ,पराग शमा ,डॉक्टर एसएल शर्मा ,रामजीलाल रतिराम  ,संजय सोलंकी, वेद यादव ,अनीश पाल ,मनोज अग्रवाल ,आफताब खान ,कृष्ण अत्री ,सुभाष कौशिक ,एडवोकेट याकूब खान ,अनिल कुमार ,सुरेंद्र जायसवाल ,रूपचंद ,बाबू लाल रवि ,इशांत कथूरिया ,धर्मपाल चहल ,विनोद कौशिक ,योगेश तवर ,राजेंद्र चौहान ,आरबी गोयल ,अर्चना कल्पना एवं सैकड़ों कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: