फरीदाबाद: शहर से एक बड़ी खबर सूत्रों से मिल रही है जहां राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगे फरीदाबाद पुलिस के जवान पर फायरिंग कर कुछ बदमाश दो बदमाशों को छुड़ा ले गए ले गए। एक पुलिस कर्मचारी को गोली लगी है। आज राष्ट्रपति सूरजकुंड मेले का उद्घाटन करने आये थे। गुरुग्राम रोड पर इस बारदात को अंजाम दिया गया है। सूत्रों की मानें तो लारेंस बिश्नोई गैंग द्वारा इस बारदात को अंजाम दिया गया है।
कहा जा रहा है कि बदमाश एक स्कॉर्पियो और स्विफ्ट डिजार कार स्कॉर्पियो काला रंग 7778 नंबर आये थे जिनका संख्या 5/6 थी। बदमाश गुडगांव रोड हनुमान मंदिर के पास एसआई जितेंद्र को गोली मारकर तीन मुलजिम को छुड़ा कर ले गए ,पूरी और वास्तविक जानकारी की प्रतीक्षा है।
कहा जा रहा है कि बदमाश एक स्कॉर्पियो और स्विफ्ट डिजार कार स्कॉर्पियो काला रंग 7778 नंबर आये थे जिनका संख्या 5/6 थी। बदमाश गुडगांव रोड हनुमान मंदिर के पास एसआई जितेंद्र को गोली मारकर तीन मुलजिम को छुड़ा कर ले गए ,पूरी और वास्तविक जानकारी की प्रतीक्षा है।
Post A Comment:
0 comments: