नई दिल्ली: एक कमरे में या एक सड़क पर 70 दिन अगर तमाम लोग रहेंगे तो संभव है उनमे आपस में मन मुटाव हो जाए। यही शाहीन बाग़ में देखा जा रहा है जहाँ लगभग 70 दिनों से सैंकड़ों लोग सड़क जाम किये बैठे हैं और आप लोगों में गुटबाजी बढ़ती जा रही है। आज वहाँ यही देखा गया जब एक गुट ने सड़क खाली कर दिया तो दूसरे गुट ने फिर सड़क जाम कर दिया।
नागरिकता संशोधन क़ानून के खिलाफ सड़क पर बैठे प्रदर्शनकारियों का एक ग्रुप रोड नंबर 9 से हट गए, जिसके बाद यहां से आवाजाही शुरू हो गई। कुछ ही देर बाद प्रदर्शनकारियों के दूसरे ग्रुप ने आकर रोड को दोबारा बंद कर दिया। अब भी प्रदर्शनकारियों में आपसी खींचतान जारी है। सूत्रों की माने तो एक गुट चाहता है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकारों की बात मान ली जाए लेकिन एक गुट ऐसा नहीं चाहता। आज वार्ताकारों ने साफ़ कर दिया कि अगर सड़क खाली नहीं की गई तो अब कोई बातचीत नहीं होगी।
Post A Comment:
0 comments: