नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वाइरल हो रहा है जिसमे कहा जा रहा है कि बच्चा चोर समझ लगभग आधा दर्जन लोगों को भीड़ ने पीटा जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस वीडियो की हमने पड़ताल की तो जो पता चला है उसके मुताबिक़ ये वीडियो कल बुद्धवार 5 फरवरी का है और ये घटना धार जिले के तिरला इलाके के खड़किया गांव की है। इस गांव में काफी मजदूर रहते हैं और इन मजदूरों ने कई किसानों से एडवांस लिए थे और काम न कर गांव भाग आये थे। किसान इनके पास पैसे लेने पहुंचे थे जिसके बाद अफवाह फैला दी गई कि गांव में बच्चा चोर आये हैं और गांव के लोगों ने किसानों को बुरी तरह पीटा जिसके बाद एक किसान की मौत हो गई।
पीड़ित उज्जैन जिले के लिंबी पिपलिया गांव के रहने वाले हैं। 5 किसान मजदूरों से अपना एडवांस रुपया लेने गांव पहुंचे थे, जहां रुपए नहीं देने का मन बना चुके मजूदरों ने बच्चा चाेरी की अफवाह फैला दी। घटना के फोटो-वीडियो में हमलावरों के चेहरे दिख रहे फिर भी 12 घंटे में कोई गिरफ्तार नहीं हुई। बताया जा रहा है कि किसानो को बकाया देने के लिए बुलाया गया था और एक साजिश के तहत उन पर हमला हुआ।
Post A Comment:
0 comments: