नई दिल्ली: कई सीटों पर कांटे का मुकाबला देखा जा रहा है। पटपड़गंज से शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया मात्र 112 वोटों से आगे हैं तो मॉडल टाउन से भाजपा के कपिल मिश्रा मात्र 98 वोटों से आगे हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर आए 36 सीटों के रुझानों में आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर आगे, बीजेपी को 14 सीटों पर बढ़त , 49 पर्सेंट वोट आप को और करीब 44 पर्सेंट वोट बीजेपी को, कांग्रेस को 4.22 पर्सेंट वोट बताया गया है।
भाजपा के वोट फीसदी में जबरजस्त उछाल आया है और चुनावों के पहले मोदी, शाह, योगी ने जो बैटिंग शाहीन बाग़ को लेकर की थी उसी का फायदा मिलता दिख रहा है। अब तक के रुझानों के मुताबिक AAP 49 पर आगे चल रही है तो भाजपा 21 सीटों पर आगे और कांग्रेस 00 पर ही टिकी है।
Post A Comment:
0 comments: