नई दिल्ली: निर्भया केस में दोषियों को फांसी की अगली तारीख तीन मार्च तय की गई है लेकिन उसके पहले जानकारी मिल रही है कि दोषियों में एक विनय ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है। विनय ने 16 फरवरी को तिहाड़ जेल के अपने सेल में दीवार पर अपना पीटा और उसे चोट भी आई हैं। हो सकता है वो चोटिल होना चाहता था जिससे फांसी की सजा कुछ दिन और रुक जाए।
आपको बता दें कि निर्भया गैंगरेप केस के दोषियों को फांसी दिए जाने के लिए नया डेथ वारंट दो दिन पहले जारी किया था था। पटियाला हाउस कोर्ट ने सोमवार को निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए 3 मार्च की तारीख मुकर्रर की. नए डेथ वारंट के अनुसार 3 मार्च की सुबह 6 बजे निर्भया के गुनहगारों को फांसी दी जाएगी। अब भी दोषियों के वकील कोई तरकीब सोंच रहे हैं। कई बार फांसी की तारीख बदलवाई गई। आगे पता चलेगा कि आगे कौन से तरकीब दोषियों की फांसी की तारिख बढ़वायेगी या तीन मार्च को उन्हें उनकी करनी की सजा मिल जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: