नई दिल्ली: जगह-जगह सड़कें बंद होने से दिल्ली की जनता अब मजबूरन क़ानून हाथ में लेने लगी है। जनता को पता है कि एक सड़क 70 दिनों से जाम है। सरकार और दिल्ली पुलिस तमाशा देख रही है। लाखों लोग कई-कई घंटे जाम में फंसे रहते हैं। शायद यही वजह है कि कल जिन जगहों पर प्रदर्शन शुरू हुआ, सड़कें जाम की गईं वहां कुछ ऐसे लोग भी पहुँच गए जो नहीं चाहते थे दिल्ली की कई अन्य सड़कें भी शाहीन बाग़ बन जाएँ। सीलमपुर के जाफराबाद में प्रदर्शन शुरू हुआ ,मेट्रो स्टेशन बंद किया गया और कल ही दिल्ली में कई और जगहों की सड़कें बंद हो गईं। नाराज लोग भी मौके पर पहुँच गए और दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलने लगे. पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इलाके में अभी भी तनाव का माहौल है। जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही सड़क का एक हिस्सा अभी भी बंद है।
इसके अलावा मालवीय नगर के हौजरानी इलाके में भी तनाव का माहौल है। जाफराबाद में पथराव के बाद रविवार रात हौजरानी में भी बवाल हुआ. कुछ प्रदर्शकारियों ने ट्रैफिक जाम करने की कोशिश की। दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर महिला पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की का आरोप लगाया जबकि दिल्ली पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन करने वालों ने पुलिस से बदतमीजी की। महिला पुलिसकर्मियों को गालियां दी गईं और पुलिस पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया और कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है। देर रात तक प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह प्रदर्शन करने की कोशिश की। अब इस प्रदर्शन को देखते हुए देश के अन्य जगहों के लोग भी दिल्ली कूच कर सकते हैं। दिल्ली के पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली पुलिस को तीन दिन में सड़कें खाली करवाने का अल्टीमेटम दिया है। मिश्रा को देश के कई संगठनों का साथ मिल रहा है। क्या हो रहा है राजधानी में एक वीडियो देखें
#Maujpur— Shiv Bhagwan Official (@Shiv_Jamia) February 23, 2020
This is the capital of the India, a day before the arrival of US president.#Jafrabadprotest #DelhiPolice #TrumpIndiaVisit #TrumpIndiaVisit #Maujpur #DelhiPolice #DelhiPoliceWithBhagwaTerror pic.twitter.com/1R8sOQPks4
Post A Comment:
0 comments: