नई दिल्ली: शाहीन बाग़ में लगभग दो महीने से सड़क पर बैठे लोग गृह मंत्री अमित शाह से मिलना चाहते थे इसके लिए दिल्ली पुलिस ने उन्हें कहा था कि आपका एक प्रितिनिधि मंडल गृह मंत्री से मिल सकता है और आप बताएं कि आप बताएं कि आपके प्रतिनिधि मंडल में कौन कौन है। दिल्ली पुलिस के इस सवाल पर शाहीन बाग़ वालों ने कहा कि हम सभी लोग गृह मंत्री से मिलना चाहते हैं। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने इंकार कर दिया। दिल्ली पुलिस ने कहा कि हम अभी विचार कर रहे हैं कि हम आगे क्या कर सकते हैं।
आपको बता दें कि ये मुलाक़ात आज दोपहर को होनी थी लेकिन शाहीन बाग़ के लोग दो गुटों में बंट गए थे जिसके बाद शायद फैसला लिया गया कि सभी लोग गृह मंत्री से मिलेंगे। अब ये मुलाकात टल गई है। दिल्ली पुलिस क्या रास्ता निकालती है। इसका पता जल्द चलेगा।
Delhi Police: We have asked protesters(#ShaheenBagh) that who all are in the delegation which wants to meet HM Amit Shah today so that we can plan a meeting but they said that they all want to go. We have denied that but we will see what we can do pic.twitter.com/Xk4c1dauVR— ANI (@ANI) February 16, 2020
Post A Comment:
0 comments: