नई दिल्ली: कल हुए मतदान के बाद अब दिल्ली वालों को 11 फरवरी का इंतजार है जब परिणाम आएंगे। भाजपा के दावों से आम आदमी पार्टी भयभीत है और ईवीएम का रोना रोया जा रहा है। एग्जिट पोल के नतीजों में फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनते दिखाया जा रहा है लेकिन भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी का कहना है कि भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगी। तिवारी के दावे से आप नेता हैरान हैं।
दिल्ली में अगर फिर केजरीवाल सरकार बनती है तो इसका कारण 200 यूनिट फ्री बिजली, रोज 700 लीटर फ्री पानी के काम ने लोगों को आम आदमी पार्टी पर भरोसा बढ़ाने का काम किया। दिल्ली की सरकारी बसों में महिलाओं के लिए फ्री यात्रा की सुविधा ने भी दिल्ली की आधी जनता को केजरीवाल के झाड़ू पर बटन दबाने को मजबूर किया। दिल्ली के झुग्गियों में रहने वाले लोगों और मजदूर वर्ग ने केजरीवाल को जमकर समर्थन दिया. वहीं, टैक्सी और रिक्शा चालकों ने भी आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोटिंग की। केजरीवाल ने अपने मुहल्ला क्लीनिक को आयुष्मान भारत योजना से अच्छा बताया जबकि शिक्षा के क्षेत्र में किये गए कामों का जमकर प्रचार किया। भाजपा की बात करें तो उनके पास सिर्फ शाहीन बाग़ था और कांग्रेस के पास राहुल गांधी थे जिस कारण कांग्रेस का हाल बेहाल हो सकता है।
Post A Comment:
0 comments: