नई दिल्ली: कल आये परिणामों के बाद दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने अपने पद से स्तीफा दे दिया। स्तीफा देने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरी नैतिक जिम्मेदारी है,मैं दिल्ली कांग्रेस की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। मेरी ये बात अब तक समझ नहीं आ रही, दिल्ली में बच्चों के साथ अत्याचार हुआ JNU, जामिया ,गार्गी। केंद्र की सरकार सोती रही और केजरीवाल सरकार भी। फिर लोगों ने इस सरकार को वोट कैसे दिया?
उन्होंने कहा कि 3192करोड़ विज्ञापन पर खर्च किया गया और दिल्ली की जनता बह गई। मैं AAPपार्टी के मुखिया को मुबारक देता हूं और कामना करता हूं कि विज्ञापन पर कम पैसा खर्च करके वो दिल्ली के विकास की तरफ देखें। दिल्ली को अगर बेहाल किया तो हम केजरीवाल सरकार को छोड़ने वाले नहीं हैं।
Post A Comment:
0 comments: