नई दिल्ली: अपने साथी पुलिसकर्मी की ह्त्या के बाद दिल्ली पुलिस अब अपने रंग में दिखने लगी है। काफी समय से आजादी मांग रहे लोगों को आजादी मिलनी शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे कुछ पुलिसकर्मियों के सामने कुछ युवक राष्ट्रगान गाते दिख रहे हैं। वहां आजादी की बात भी हो रही है।
कल एक महिला का भी वीडियो सामने आया था जिसमे महिला ने कहा था कि आरएसएस वाले पैंट उतार कर आजादी ले लो। महिला के चोट भी लगी थी।
आपको बता दें की दिल्ली के शाहीन बाग़ में लगभग 78 दिनों से सैकड़ों लोग सड़क बंद कर बैठे हैं। कई लाख लोग परेशान हैं। ये लोग सड़क पर बिरयानी खा रहे हैं और आजादी के नारे लगा रहे हैं। एक दिन पहले दिल्ली के कई स्थानों को शाहीन बाग़ बनाने का प्रयास किया जिसके बाद हिंसा शुरू हो गई। अब जो हो रहा है आप देख सकते हैं। कल उपद्रवियों ने पुलिस को बड़ा नुक्सान पहुंचाया। कई पुलिस अधिकारियों पर हमला किया। एक पुलिसकर्मी रतनलाल की मौत हो गई। अब शायद रतन लाल की आत्मा की आत्मा को शांति मिले इसलिए आजादी मांगने वालों के सपने पूरे किये जा रहे हैं।
HC #RatanLal performed his duty with utmost dedication & made supreme sacrifice in the line of duty. He will be a shining example to keep duty above everything else in service of nation. May his noble soul rest in peace and his family gets courage to bear this irreparable loss. pic.twitter.com/nmh30pFYgv— IPS Association (@IPS_Association) February 25, 2020
Post A Comment:
0 comments: