नई दिल्ली: जाफराबाद में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध कर रहे एक शख्स ने पुलिस पर बंदूक तान दी। उसने फायरिंग भी की, हालांकि किसी को गोली का निशाना नहीं बनाया। यहाँ कल अचानक शाहीन बाग जैसा विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया जो अब हिंसक रूप ले चुका है। कुछ मिनट पहले हिंसक भीड़ ने भजनपुरा में पेट्रोल पंप को जला दिया जबकि मौजपुर में दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी की गई और कई गाड़ियों में आग लगा दी गई।
इस दौरान घायल हुए एक हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। करावल नगर से भी हिंसा की खबरे आ रहीं हैं। चांद बाग बाजार के पास डीसीपी शाहदरा की गाड़ी में आग लगा दी गई। इस झड़प में डीसीपी अमित शर्मा घायल हो गए हैं, उन्हें पटपड़गंज स्थित मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
Post A Comment:
0 comments: