नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के एक बयान के बाद अब दिल्ली पुलिस की जमकर किरकिरी होने लगी है। दिल्ली हिंसा के दौरान कई राउंड फायरिंग करने वाले शाहरुख़ के बाद में पहले कहा जा रहा था कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन अब पुलिस ने कहा है कि शाहरुख़ फरार है। शाहरुख़ पुलिस के सामने गोलियां चला रहा था लेकिन फिर भी फरार हो गया जिसके बाद अब पुलिस पर सवाल उठाये जा रहें हैं।
बताया जा रहा है कि शाहरुख़ पूरे परिवार सहित फरार है। शाहरुख़ के पिता के बारे में जानकारी मिल रही है कि उसका पिता शावर पठान ड्रग्स बेंचने के आरोप में कई बार जेल जा चुका है और हाल में ही जेल से बाहर आया था। शाहरुख दिल्ली के थाना उस्मानपुर के अरविंद नगर की गली नंबर-5 में यू-108 में रहता है। इन दिनों उसके घर के बाहर ताला लटका हुआ है।
Post A Comment:
0 comments: