नई दिल्ली: सूत्रों द्वारा जानकारी मिल रही है कि पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान पुलिस पर गोलियां चलाने वाले लाल टी-शर्ट में शख्स शाहरुख़ को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। शाहरुख ने पुलिस पर 8 राउंड गोलियां चलाईं थीं।
खास बात ये है कि वामपथी मीडिया अब भी शाहरुख का नाम लेने तक से बच रही है जबकि जामिया में फायरिंग करने वाले रामभक्त गोपाल की पहचान पल भर में उजागर कर दिया था। शाहरुख को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। उसे भटका हुआ नौजवान बताने का प्रयास किया जा रहा है जबकि सोशल मीडिया पर शाहरुख़ को कुछ लोग आतंकी बता रहे हैं।इसका नाम शाहरुख़ है , और ये आतंकवादी है । pic.twitter.com/M4rrd5K4Hf— Kuljeet Singh Chahal (@kuljeetschahal) February 25, 2020
The terrorist has a name. Police told his name is "शाहरुख" https://t.co/vVtLpzUhH3 pic.twitter.com/M16SsbbckY— ISUPPORTCAA (@ISUPPORTCAB1) February 25, 2020
वामपंथी पत्रकारों को दिल्ली के भाजपा नेता कपिल मिश्रा ही दिख रहे हैं जिन्हे इसलिए गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है क्यू कि उन्होंने कहा था कि तीन दिन में दिल्ली की सड़कें खाली करवाई जाएँ वरना हमें सड़क पर उतरना पड़ेगा। उनकी इसी बात को लेकर वामपंथी, अर्बन नक्सली और उनके समर्थक उन्हें गिरफ्तार करने का अभियान चला रहे हैं और शाहरुख का नाम तक नहीं ले रहे हैं। ये दोगले कपिल मिश्रा को ही आतंकी बता रहे हैं।
ये भाषा— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 24, 2020
सड़के बंद करने वालो के खिलाफ बोलो
आसाम को, कश्मीर को तोड़ने वालो के खिलाफ बोलो
पुलिस से नफरत के नारे लगाने वालों के खिलाफ बोलो
पत्थरबाजों से सुहानुभूति दिखाने वालो के खिलाफ बोलो
लेकिन तुम भूखे मर जाओगे
तुम्हारा घर झूठ बोलकर चलता हैं
तुम्हारा धंधा झूठ पर टिका हैं https://t.co/ad1e1FyFvS
Post A Comment:
0 comments: