फरीदाबाद। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रहे वरिष्ठ समाजसेवी भाई स्वर्गीय भुवनेश कुमार ढींगड़ा की 10वीं पुण्यतिथि आज 3जी स्थित भुवनेश कुमार ढींगड़ा मैमोरियल पार्क में 151 युवाओं के रक्तदान के साथ मनाई गई। इस मौके पर प्रभु भजन के माध्यम से हजारों लोगों ने अपने प्रिय नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। समारोह के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष स्वर्गीय भाई भुवनेश कुमार ढींगड़ा की पुण्यतिथि 14 फरवरी को उनके समर्थक संकल्प दिवस के रूप में मनाते हैं और आज इन युवाओं ने एक नई पहल की है। 151 युवाओं द्वारा रक्तदान किए जाने के बाद सभी युवाओं ने स्वर्गीय भाई भुवनेश कुमार ढींगड़ा डायरी का शुभारंभ किया जिसमें उन सभी युवाओं के नाम, फोन नंबर तथा पते अंकित किए गए जो रक्तदान करना चाहते हैं। युवाओं ने संकल्प लिया कि जब किसी को भी रक्तदान की जरूरत होगी तो इन युवाओं को फोन कर इनको रक्तदान के लिए आमंत्रित किया जा सकता है। संकल्प दिवस की आयोजक संस्था भाई मित्र मंडल एवं भाई भुवनेश कुमार ढींगड़ा फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य एवं नगर निगम के पूर्व पार्षद युवा कांग्रेसी नेता योगेश कुमार ढींगड़ा ने बताया कि यह डायरी नियमित रूप से काम करेगी तथा जो भी युवा इसमें अपना नाम दर्ज कराना चाहता है वह इसमें अपना नाम दर्ज करा सकता है और जब कभी किसी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता होगी तो इस डायरी में अंकित युवाओं को फोन कर रक्तदान के लिए अनुरोध किया जाएगा।
इससे पूर्व आज भुवनेश कुमार ढींगड़ा को श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंची फरीदाबाद की प्रथम नागरिक, नगर निगम की महापौर श्रीमती सुमन कुमारी ने कहा कि वह प्रत्येक वर्ष 10 दिसंबर तथा 14 फरवरी को जहां ढींगड़ा जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने आती है, उन्हें यहां आने पर जहां मानसिक सुकून मिलता है वही जब इतने बड़े जनसमूह को मैं भाई भुवनेश कुमार ढींगड़ा की स्मृति में एकत्रित देखती हूं तो मुझे आत्मबल भी मिलता है कि हमें भी ऐसे काम करने चाहिए ताकि लोगों का भला हो और समाज एकजुट होकर आगे भी काम करता रहे। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि भुवनेश कुमार ढींगड़ा का जीवन समाज के लिए प्रेरणादायक रहा है और हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा मिलती है। साथ ही हमें प्रेरणा मिलती है यहां एकत्रित सभी युवाओं से जो लगातार ढींगड़ा जी के दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं।
इस मौके पर कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय ढींगड़ा जी के जीवन से वह बहुत कुछ सीखते हैं और जिस प्रकार से भाई योगेश कुमार ढींगड़ा यह आयोजन करते हैं वह अपने आप में अन्य भाईयों को एक दिशा दिखाने का काम करता है। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला, बलजीत कौशिक, मुकेश शर्मा, सत्यवीर डागर तथा मोहम्मद बिलाल ने भुवनेश कुमार ढींगड़ा को याद करते हुए उस समय के संस्मरण भी सुनाए जब वह सभी भाई भुवनेश कुमार ढींगड़ा के साथ कांग्रेस को एकजुट करने के लिए संघर्ष के दौर से गुजर रहे थे। इस मौके पर हरियाणा प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी महेंद्र प्रताप के ज्येष्ठ पुत्र विवेक प्रताप सिंह ने कहा कि इतनी भारी संख्या में एकत्रित होकर भाई भुवनेश कुमार ढींगड़ा को प्रत्येक वर्ष उनके जन्मदिन एवं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने का जो क्रम लगातार चल रहा है वह इस बात का प्रमाण है कि वह आमजन में कितने लोकप्रिय थे। उन्होंने उपस्थित सभी युवाओं का आह्वान किया की जिस प्रकार से वह सभी भाई भुवनेश कुमार ढींगड़ा के दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं उसी प्रकार से वह समाज निर्माण में भी उनकी भांति अपनी अहम भूमिका निभाए। इस मौके पर अधिकतर वक्ताओं ने कहा कि ढींगड़ा का जीवन बेशक छोटा था लेकिन उनके काम इतने बड़े थे जो हमेशा इस समाज को दिशा व गति देने का काम करते रहेंगे।
इस मौके पर पूर्व विधायक नगेन्द्र भड़ाना, एफआईए के प्रधान श्री बीआर भाटिया, एफसीसीआई के प्रधान एचके बत्रा, दयानंद शिक्षण संस्थान के श्री आनंद मेहता, व्यापार मंडल के प्रधान श्री जगदीश भाटिया, पूर्व उप महापौर बसंत विरमानी, पार्षद मनोज नासवा, राकेश भड़ाना, सुभाष आहुजा, दीपक चौधरी, कविन्द्र भड़ाना, पूर्व पार्षद जगन डागर, राजेश भाटिया, आप पार्टी नेता धर्मवीर भड़ाना, कांग्रेसी नेता उमेश पंड़ित, सुभाष कौशिक, मनोज अग्रवाल, गुलशन बग्गा, सुमित गौड़, राजन ओझा, डा. सौरभ शर्मा, गौरव ढींगड़ा, आलोक मेहता, इकराम खान, अनीशपाल, अशोक रावल, संजय सौलंकी, ज्ञानचंद आहुजा, डा. धर्मदेव आर्य, पंडित वीके शास्त्री, वासदेव अरोड़ा, शक्ति सेवा दल के प्रधान मोहन लाल अरोड़ा, प्रसिद्ध समाजसेवी प्रमोद गुप्ता, मार्डन डीपीएस के चैयरमेन देवेन्द्र गिरधर, भाटिया सेवक समाज के प्रधान स. मोहन सिंह भाटिया, फ्रैंड्स सोशल वेलफेयर एसोशिएशन के पदाधिकारी, भोजपुरी अवधी समाज के प्रधान श्री रमाकांत तिवारी, पूर्वी सेवा समिति के प्रधान श्री सुनील कुमार व पदाधिकारी, पूर्व चीफ इंजीनियर एनके कटारा, अनिल मेहता, टी.सी छाबड़ा, एसके अग्रवाल, होटल मिलेनियम के श्री संजय मक्कड़, होटल राजमंदिर के चेयरमैन श्री गुलशन भाटिया, रोहताश पहलवान, सैनिक कालोनी सोसायटी के निदेशक महावीर, पूनम आहुजा, फरीदाबाद दवा विक्रेता संघ के चेयरमैन महेन्द्र लूथरा व महासचिव चंद्रप्रकाश बाटला, स्वर्गीय बनारसी दास गुप्ता की पुत्रवधु दर्शना गुप्ता, समाजसेवी श्रीमति सुषमा गुप्ता, दर्शना गुप्ता, तरूण गुप्ता, धीरज मेहता, एचएमआरए के प्रधान व पदाधिकारी, अजय नाथ, भाजपा नेता किशन ठाकुर, सरदार उजागर सिंह, प्रीतम सिंह भाटिया, एमएल आहुजा, मोहन लाल कुकरेजा, सुभाष बवेजा, पीडी मदान, राकेश मदान, सुंदर गाबा, सरदार सतनाम सिंह मंगल, वीरपाल पहलवान, घनश्याम तनेजा, राकेश कुमार, दीपक भाटिया, यशपाल जयसिंह, सोहनलाल बत्रा, हरीश रत्रा, प्रधान बंसी लाल कुकरेजा सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति, पत्रकार बंधु, समाजिक व धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी, शिक्षण संस्थाओं के संचालक मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: