चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने कल बजट पेश किया। अब पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार को घेरा है जिनका कहना है कि मुख्यमंत्री ने बजट में सिर्फ़ हवा-हवाई वादे किये हैं। क्योंकि बजट की 30% राशि तो कर्ज़ का ब्याज, मूल देने में चली जाती है। शेष राशि पेंशन, वेतन, अन्य सेवाओं के भुगतान, संचालन, संरक्षण में लग जाती है। ऐसे में स्कूल, कॉलेज, सड़क, हॉस्पिटल,यूनिवर्सिटी बनाने के लिए राशि कहां से आएगी?
हुड्डा के मुताबिक इस बजट ने स्पष्ट कर दिया कि गठबंधन सहयोगी ने सत्ता के लालच में BJP का समर्थन नहीं, बल्कि BJP के सामने समर्पण कर दिया है। बजट में उनकी किसी भी चुनावी घोषणा को जगह नहीं मिली। गठबंधन सरकार के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का जुमला भी हवा में उड़ गया।
हुड्डा ने कहा कि ये बजट प्रदेश को कर्ज़ में डुबोने,विकास को धक्का पहुंचाने वाला है। BJP ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये। 2013-14 में जो कर्ज़ 61 हज़ार Cr रुपये था,वो आज 3 गुणा से भी ज़्यादा बढ़कर 1 लाख 98 हजार 700 Cr हो गया।यानी हरियाणा का हर बच्चा करीब 80 हज़ार रुपये का कर्ज़ सिर पर लेकर पैदा होता है।
Post A Comment:
0 comments: