नई दिल्ली: दिल्ली हिंसा में कोई आईएसआई को जिम्मेदार मान रहा है तो कोई पीएफआई को लेकिन अब भीम आर्मी पर भी उंगलियां उठने लगीं हैं क्यू कि 13 फरवरी को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने भारत बंद बुलाया था और 22 फरवरी की रात्रि को जब जाफराबाद मैट्रो स्टेशन पर जाम लगाया गया और स्टेशन पर हजारों महिलाएं बैठ गईं तो रावण ने एक ट्वीट कर सनसनी फैला दी। उन्होंने जाफराबाद मेट्रो स्टेशन की एक तस्वीर शेयर की जिसमें सैकड़ों महिलाएं सड़क पर कब्जा जमा चुकी थीं। चंद्रशेखर ने इसे 'भारत बंद' की शुरुआत बताते हुए समर्थकों से मौके पर पहुंचने की अपील की।
ऐतिहासिक भारत बंद की शुरुआत जाफराबाद सीलमपुर दिल्ली से कर दी गई है दिल्ली के साथी जाफराबाद पहुंचे। आज संवैधानिक दायरे में रहते हुए पूरा भारत बंद किया जाएगा। भाजपा सरकार को बहुजनों की ताकत का एहसास करवाया जाएगा। #23फरवरी_भारत_बंद pic.twitter.com/TlXugkEzbc— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) February 22, 2020
उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार को बहुजनों की ताकत का एहसास करवाया जाएगा। इसके पहले रावण उस समय जामा मस्जिद पहुंचे थे जब लोग नागरिकता क़ानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और उसके बाद हिंसा हुई और रावण को कई दिन तक तिहाड़ जेल में रहना पड़ा। अब सोशल मीडिया पर लोग रावण पर भी सवाल उठाने लगे हैं।
मुल्लों के हाथ बिक गया यार तू भी, ऐसा उम्मीद नहीं था— Abhishek (@abhishekStiwary) February 23, 2020
Post A Comment:
0 comments: