फरीदाबाद: भागवत कथा दुर्गतियों का संहार करती है और मनुष्य के जन्म जन्मांतर के पुण्यों का उदय होने पर ही श्रीमद् भागवत जैसी भगवान की दिव्य कथा श्रवण का सौभाग्य मिलता है। भागवत रूपी गंगा की धारा पवित्र और निर्मल है, जो पापियों को भी तार देती है। ये कहना है टीम पंडित जी के पंडित मुनेश शर्मा का जिन्होंने कहा कि हमें ऐसे धार्मिक आयोजनों ने बहुत बड़ी सीख मिलती है और ऐसे आयोजन हमें अपनी संस्कृति से जोड़ कर रखते हैं।
विश्व हिंदू युवा संघ के अध्यक्ष संत नवल बिहारी शरण द्वारा आयोजित भागवत कथा मैं नेपाल से आई साध्वी राधिका दासी और नेपाल से ही आये महाओमकार अभियान के प्रमुख श्री निश शमशेर राणा ने मुनेश शर्मा का जोरदार स्वागत और सम्मानित किया।
इस मौके पर टीम पंडित जी के साथी और सानातन हिन्दू वाहनी के प्रदेश अध्यक्ष तेजपाल, पंकज शर्मा आदि मौजूद थे। इस मौके पर मुनेश पंडित ने कहा कि यह सम्मान टीम पंडित जी की मेहनत का नतीजा है ओर टीम के सभी लोग इसके लिए बधाई के पात्र हैं।
Post A Comment:
0 comments: