नई दिल्ली: दिल्ली दंगों में 42 मौतों ने शायद दिल्ली की सीएम अरविन्द केजरीवाल को बहुत कुछ सोंचने को मजबूर कर दिया। केजरीवाल अच्छी तरह जानते हैं कि दंगों के पीछे किसका हाथ है और किसने दंगों की पटकथा लिखी थी। शायद यही वजह है कि केजरीवाल सरकार ने राजद्रोह के 4 साल पुराने एक मामले में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और 9 अन्य लोगों पर मुकदमा चलाने के लिए दिल्ली पुलिस को मंजूरी दे दी। अब इसको लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं। टुकड़े गैंग, जेहादी गैंग, आजादी गैंग के गुर्गे बिलबिलाये हुए हैं। एक तरह से सबकी नींद उड़ गई है। बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने कन्हैया कुमार पर राजद्रोह के मुकदमे को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल केजरीवाल पर तंज कसते हुए लिखा है कि महाशय अरविंद केजरीवाल जी, आपको क्या कहें, "स्पाइनलेस तो प्रशंसा है, आप तो हैं ही नहीं, कितने में बिके?"
अनुराग कश्यप को अब फिर जमकर लताड़ मिल रही है। सोशल मीडिया पर अब टुकड़े गैंग #Kejriwal_Is_A_Sanke ट्रेंड करवा रहा है। गैंग के तमाम गुर्गे इस ट्रेंड पर कुछ न कुछ लिख रहे हैं। अनुराग के ट्वीट पर ऐसी प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं।
@anuragkashyap72 तेरे जैसे #हरामी को बहुत दर्द होता होगा #भिखारी ,सुअर नशेडी, तेरे बुरे दिन आते जा रहे हैं तेरी एक भी फिल्म चलने वाली नहीं अब, तुझे तेरी औकात पर ले जाने का काम, देश की जनता जल्द दिखाएगी ।।— कुंवर इन्द्र सेंगर.. (@Sengar_Ips) February 29, 2020
Post A Comment:
0 comments: