Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

ओवैसी के वारिस को भाजपा MLA की चुनौती, आ जा मैदान में, ट्रायल करके देख ले 

BJP-MLA-Raja-Singh-on-Waris-Pathan
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: एआईएमआईएम  के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान पर भाजपा हमलावर हो गई है। भाजपा प्रवक्ता  शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उनकी अपने मोहल्ले में पहचान नहीं है और पूरे देश के 15करोड़ मुसलमानों का ठेका AIMIM के लोग ले रहे हैं। जिस तरह की वो ज़ुबान बोलते हैं उनसे मुस्लिम समाज का कोई भी व्यक्ति सहमत नहीं है।AIMIM जानबूझकर ज़हरीली ज़ुबान बोलती है जिसकी वजह से देश के अंदर तनाव पैदा होता है। ओवैसी के मंच पर पाकिस्तान के नारे लगाने पर हुसैन ने कहा कि ये देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। ये कहने से वो पल्ला झाड़ देंगे कि कोई संबंध नहीं है, अगर संबंध नहीं है तो वो लोग मंच पर पहुंचे कैसे? हिंदुस्तान की सरजमीं पर किसी को पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने की अनुमति नहीं दी जा सकती। 

वारिस पठान पर हमला बोलते हुए भाजपा विधायक टाइगर राजा सिंह ने कहा कि अगर कोई पाकिस्तान जिंदाबाद बोलेगा उनके खिलाफ एफआईआर नहीं बल्कि पाकिस्तान छोड़कर आना चाहिए। वारिस पठान कहता है कि 15 करोड़ मुस्लिम 100 करोड़ पर भारी पड़ेंगे। ये किस भाषा का उपयोग कर रहे हो। क्या तुम लोग हम पर भारी पड़ोगे? क्या एक बार ट्रायल देख लेंगे है इतना दम आप में। उन्होंने कहा है कि वो वारिस है या लावारिस है। कहता है कि इनकी शेरनियां सड़कों पर बैठी है तो हमें पसीने आ गए। इनकी शेरनियां 500 रुपये देकर रोड पर बैठती है। इनकी शेरनियां अगर रोड पर आ गई तो शेर क्या जंगल में झक मारने गए है और क्या इनके शेर नपुंसक हैं। अगर हमारे हिंदुस्तानी शेर घर से निकल गए तो किन-किन शेरनियों का शिकार करेंगे। खुला चैलेंज देता हूं कि आ जा। भाजपा विधायक ने वारिस को चुनौती दी कि आ जा एक बार ट्रायल करके देख ले।
कानपुर के भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने पठान को कहा है कि आओ कभी उत्तर प्रदेश में
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: