नई दिल्ली: ट्विटर पर दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान के लिए भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने तीखे शब्दों का प्रयोग किया है। विधायक खान ने एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने लिखा कि अभी जाफराबाद SHO ने आरिफ़ नाम का लड़का जो काम खत्म करके वेलकम जारहा था पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया और फर्जी कट्टे का केस बनाकर उसको बन्द करदिया दिल्ली पुलिस बहुत अच्छा काम कर रही है इसके काम की सराहना होनी ही चाहिए।
इसके बाद भाजपा नेता तजिंदर बग्गा ने लिखा कि अगर दिल्ली पुलिस ने फर्जी ही गिरफ्तार करना होता तो सबसे पहले तू अंदर होता लेकिन चिंता न कर तेरे खिलाफ सबूत तो बाटला हाउस की कब्र खोद के भी निकाले जाएंगे जिहादी और तू भी अंदर जाएगा ।
अगर दिल्ली पुलिस ने फर्जी ही गिरफ्तार करना होता तो सबसे पहले तू अंदर होता लेकिन चिंता न कर तेरे खिलाफ सबूत तो बाटला हाउस की कब्र खोद के भी निकाले जाएंगे जिहादी और तू भी अंदर जाएगा । https://t.co/KOAmKhssOA— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) February 29, 2020
Post A Comment:
0 comments: